7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिम बंगाल के माफिया ने किया खनन, बिहार सरकार को लगाया चूना

पश्चिम बंगाल के माफिया ने किया खनन, बिहार सरकार को लगाया चूना

– एसडीओ ने कहा जांच कर होगी कार्जरवाई आजमनगर गायघटा, जजेला रंगापोखर, पांचकोनिया, रामपूर, बहरखाल, धबौल, मरही, बरहट, बलसमा रेलवे गेट एवं आजमनगर आदि दर्जनों जगहों पर बिहार एवं पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों ने दर्जनों जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरों से बिहार सरकार की जमीन पर खनन कर मिट्टी को बंगाल में ऊंचे कीमतों पर बेच रहे हैं. जिससे बिहार सरकार को करीब एक करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व का चुना लगाया है. साथ ही बहरखाल से लेकर धबौल सहित कई अन्य जगहों पर महानंदा तटबंध के किनारे सफेद बालू का खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है. प्रखंड व थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली महानंदा नदी के कोख से सफेद बालू का तस्करी कालाबाजारियों व अवैध धंधेबाजों द्वारा जोरों से किया जा रहा. बावजूद इसके हुक्मरान के नौकर साहों के कानों तले जूं तक नहीं रेंगती जो कहीं ना कहीं सिस्टम पर सवाल खड़ी करती है. मानों सरकार के आदेशों की इनको प्रवाह नहीं, दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में बेरोकटोक कालाबाजारीओं का कारोबार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. इन धंधे बाजों के विरुद्ध अनुमंडल हो या अंचल हो या फिर थाना ही क्यों न हो किसी भी तरह की कोई कार्रवाई करती है. मानों सभी अपने सिस्टम पर चल रहा हो. जिसके चलते अवैध धंधे बाजों का मन मियाज बढ़ सा गया है. इतना ही नहीं सड़कों के रास्ते ले जा रही सफेद बालू से भरी वाहनों पर प्लास्टिक तक नहीं दिया जाता. उड़ रहे बालू व धूल,कण के शिकार राह चल रहे वाहन चालक होते हैं. यही कारण है कि छोटी बड़ी दुर्घटनाऐं आए दिन घटती रहती है. दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा लगातार खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लगातार बयान दे रहे हैं. बावजूद इसके अधिकारियों के कानों तले जूं तक नहीं रेंगती. कहते हैं एसडीओ बारसोई एसडीओ आकांक्षा आनंद ने कहा कि वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जो लोग अवैध खनन कर बिहार सरकार को राजस्व का चुना लगा रहे हैं. उक्त लोगों को चिन्हित कर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel