मनिहारी मनिहारी के कांटाकोश रेलवे मैदान में नित्यानंद पाण्डेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. लक्षमीपुर ने मेरी आधार टीम को पराजित किया. पहले खेलते हुए लक्ष्मीपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 127 रन बनाया. पीछा करते हुए मेरी आधार टीम 124 पर ऑल आउट हो गयी. विजेता टीम को 13000 रुपया और ट्रॉफी देकर पंचायत के मुखिया धोनी, सरपंच मोनू ने सम्मानित किया. उपविजेता टीम को 8000 रुपया और ट्रॉफी देकर दिनेश यादव व पूर्व मुखिया बबलू यादव के द्वारा सम्मानित किया गया. अंपायर की भूमिका में बबलू सिंह, संतोष सुमन रहे. मौके पर शिक्षक संजय पाण्डेय, शिवानंद पाण्डेय, डॉ राजू झा, धर्मराज यादव, राजू यादव, विक्रम यादव, सोनू यादव, शम्भू यादव, मुकेश यादव (आर्मी) सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे. मैच में हजारों दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

