प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रशाल भवन के प्रांगण में राजद के जिला निर्वाची पदाधिकारी संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर राजद परिवार के द्वारा सर्व सम्मति से लक्ष्मी कांत विश्वास राजद प्रखंड अध्यक्ष चुने गये. जिला निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार कृष्णन उर्फ गुड्डू व सहायक निर्वाची पदाधिकारी हसन आरजू ने बताया कि राजद प्रदेश कमेटी के आदेशनुसार प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रशाल भवन के प्रांगण में राजद प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक आयोजित किया. राजद परिवार के द्वारा सर्व सम्मति से लक्ष्मी कांत विश्वास को राजद प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. इस मौके पर राजद के पारसनाथ मंडल, प्रमोद कुमार सिंह, मदन यादव, अजीत कुमार यादव, मंसूर आलम, मजीरुदुद्दीन, जय नारायण साह, हीरालाल गुप्ता के साथ दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है