13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देर रात दुश्मनी से घर में लगायी आग, मवेशियों की जलकर मौत

देर रात दुश्मनी से घर में लगायी आग, मवेशियों की जलकर मौत

बलरामपुर प्रखंड के सिंहागांव पंचायत के महेशबथना गांव में शनिवार की देर रात्रि करीब 12 बजे एक घर में अचानक आग लग गयी. जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. दमकल को भी सूचना दी गयी. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पर अगलगी से नैयर आलम के परिवार की कई मवेशी तथा बकरियां आग में झुलसकर मौत हो गयी. उनका कहना है कि करीब डेढ़ लाख रुपए की पशु तथा पशु का चारा जलकर समाप्त हो गया. कई पशु आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गये हैं. उनका आरोप है कि दुश्मनी से आग लगायी गयी है. मेरा भाई की हत्या हुई थी. उसी में से कोई दुश्मन है जो बेल लेकर आया है. वही दुश्मनी करके हमारा घर में आग लगाया है. उन्हीं के परिवार के काशिफ रजा ने बताया कि अचानक देखें की आग लगी हुई है, तो शोर मचाया और देखा तो सब मवेशी जल कर मर चुके थे. दो मवेशी ही जीवित निकाल पाये. एक ही बार में पूरा घर में आग लग गयी. जैसे लगता हो कि कोई पेट्रोल छिड़क कर आगे लगा दिया हो. दो वर्ष पूर्व में मेरे छोटे भाई की हत्या हुई थी. तीन महीना पूर्व मखाना की खेती किए थे. चार बीघा का प्लॉट था. उसमें दवाई देकर मेरा पूरा फसल बर्बाद कर दिया गया. नौशाद आलम ने कहा कि हमारा परिवार का इस अगलगी में चार पशु चार बकरी तथा पशु का चारा जलकर खाक हो गया. मवेशी को बचाने के क्रम में मेरा हाथ भी जल गया. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel