डंडखोरा कटिहार- बठेली-डुमरिया पहलागढ-सोनैली पीडब्ल्यूडी पथ के डंडखोरा थाना अंतर्गत महेशपुर पंचायत के पसंटा गांव के समीप बुधवार के देर रात ट्रैक्टर टेंपु आमने-सामने से होने के साथ ट्रैक्टर का नियंत्रण खो जाने से ट्रैक्टर का टोली पलट गया. जिससे ट्रेक्टर ट्राली में सवार दो मजदूर दब गया. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसे डंडखोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रैक्टर में पॉलिथीन लदा हुआ गया, जो बसतौल की ओर जा रही थी. घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गयी. ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु सिंह सदल बल वहां पहुंच गये. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर में सरकारी प्लास्टिक लदा हुआ था, जो की बसतोल की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर टेंपो आमने-सामने होने से ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया. जिससे ट्रैक्टर का ट्राली पलट गया. उसमें दो व्यक्ति सवार था. सवार व्यक्ति में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. 40 वर्षीय निरंजन मंडल निवास गोदावरी अमदाबाद का है. इसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक अन्य मजदूर को हल्की चोटें आयी है. ग्रामीणों का सहयोग से जेसीबी द्वारा ट्रॉली के ऊपर किया गया. उल्लेखनीय है कि इस घटना की खबर आग की तरह फैल गयी. आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग जुट गये तथा बचाव कार्य करने लगे. इस दौरान जाम की भी स्थिति बन गयी. हालांकि के समाचार प्रेषण तक किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है