कोढ़ा बकरीद पर्व को लेकर कोढ़ा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोढ़ा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने किया. पुलिस बल ने मुख्य बाजार, मस्जिद चौक समेत विभिन्न संवेदनशील इलाकों में मार्च करते हुए स्थानीय लोगों से शांति और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल पूरी सजगता के साथ तैनात रहा और हर गतिविधि पर नजर रखी गयी. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बकरीद एक पवित्र पर्व है. जिसे सभी समुदायों को मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए. पुलिस प्रशासन हर समय चौकस है और किसी भी प्रकार की अफवाह या गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को यह भी हिदायत दी गई कि वे सोशल मीडिया पर भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाले पोस्ट से बचें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

