कोढ़ा थाना क्षेत्र में सक्रिय कोढ़ा गैंग के एक कुख्यात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी चोरी की गई 220 सीसी पल्सर बाइक के साथ की गयी. पकड़ा गया आरोपित दीपक कुमार यादव 30 वर्ष, पिता जम्मू यादव, नया टोला जुरावगंज, थाना कोढ़ा निवासी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोढ़ा थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है. कोढ़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार यादव को चोरी की 220 सीसी पल्सर बाइक के साथ धर दबोचा गया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कोढ़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है. इससे पहले भी चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कोढ़ा गैंग लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है. यह गिरोह खासतौर पर बाइक चोरी, लूटपाट और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. पुलिस के अनुसार गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है. ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है