कटिहार. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज (केईसी) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि की घोषणा की है. जहां उनके कई प्रतिभाशाली छात्रों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) के प्रतिष्ठित एमटेक और पीएचडी कार्यक्रमों में सफल प्रवेश किया है. छात्रों के इस उपलब्धि पर शिक्षक व कर्मचारियों के साथ जूनियर्स में हर्ष का माहौल है. मीडिया प्रभारी डॉ अरबिंद प्रसाद ने बताया कि कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज की शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की कड़ी मेहनत व समर्पण का प्रमाण है. यह कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए एक गर्व का क्षण है. कॉलेज के छात्रों ने देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक में अपनी जगह बनायी है. कॉलेज प्रशासन ने सभी सफल छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी है. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. यह सफलता न केवल छात्रों के व्यक्तिगत करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज और पूरे बिहार राज्य के लिए भी गौरव का विषय है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजना कुमारी ने कहा कि छात्रों की इस असाधारण उपलब्धि पर बेहद गर्व है. भविष्य में भी ऐसे ही मेधावी छात्रों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो देश के विकास में योगदान दे सकें. कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज अपने छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के अपने मिशन पर कायम रहेगा.
इनको मिला आइआइटी एमटेक पीएचडी में प्रवेश
आइआइटी में एमटेक व पीएचडी में साक्षी कुमारी, अन्नू चौधरी, सैफ अली, रितु कुमारी व आदित्य कुमार को प्रवेश मिला है. जिसमें साक्षी कुमारी,अन्नू चौधरी और आदित्य कुमार को आइआइटी खड़गपुर में प्रवेश मिला है. जबकि सैफ अली को आइआइटी मुंबई व रितू कुमारी को आइआइटी गुवाहाटी में पीएचडी के लिए प्रवेश मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

