22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: कटिहार की नदियों में उफान, 68 गांव बाढ़ से तबाह, सैकड़ों घरों में घुसा पानी

Bihar Flood: कटिहार की नदियों में उफान है. जिससे 68 गांव अबतक बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. लोग सुरक्षित जगह पर जाकर शरण ले रहे हैं. बाढ़ से प्रभावित 49 स्कूलों का काम दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किया गया है.

Bihar Flood News: कटिहार में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी का जलस्तर में लगातार बढ़ रह है. जिसके कारण कटिहार जिले के छह प्रखंड के 68 गांव तबाह है.30 आंगनबाड़ी व 49 स्कूल शिफ्ट किए गए है. कुरसेला, बारारी, मनिहारी, अमदाबाद, प्राणपुर व मनसाही के दियारा और निचले भागों के 37 पंचायत के 232 वार्ड तथा दो नगर पंचायत के 15 वार्ड के लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं. जिला प्रशासन ने यह जानकारी रविवार को दी है.

कटिहार में नदियों का जलस्तर

कटिहार जिले की सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर रविवार को भी बढ़ता रहा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बरंडी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 126 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज हुआ. जबकि कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 145 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी रामायणपुर में 105 और में 153 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कारी कोसी नदी क जलस्तर खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर है.

ALSO READ: Photos: भागलपुर में घरों को निगल रही गंगा, शहर और हाइवे पर चल रहे नाव, देखिए तबाही का मंजर

10Kat 23 10082025 71 C711Bha116891742 1
कटिहार में बाढ़

कटिहार में लाल निशान के ऊपर बह रही नदियां, 63 नाव चलाए जा रहे

कटिहार जिला प्रशासन के अनुसार गंगा, कोसी, बरांडी एवं कारी कोसी नदी अभी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात है. जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण लोगों को आने-जाने में सहूलियत के लिए कुरसेला, बरारी,अमदाबाद, मनिहारी, मनसाही तथा प्राणपुर में कुल 63 नाव चलाए जा रहे हैं. जिला के तीनों बाढ़ नियंत्रण प्रमडल के कार्यपालक अभियंताओं ने बताया कि सभी तटबंध सुरक्षित हैं. सभी तटबंधों पर जगह जगह निगरानी हो रही है.

10Kat 22 10082025 71 C711Bha116891742
कटिहार में बाढ़

स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट किया गया

कटिहार के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के अनुसार कुरसेला में सात, बरारी में आठ, मनिहारी में नौ,अमदाबाद मे छह यानी कुल 30 आंगनबाड़ी केंद्रों को किसी ऊंचे स्थानों पर शिफ़्ट किया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ से प्रभावित कुरसेला में छह, बरारी में 13, मनिहारी में 15, अमदाबाद में 15 यानी कुल 49 विद्यालयों को ऊंचे और सुरक्षित विद्यालयों के साथ टैग करते हुए शिफ्ट कर दिया गया है.

10Kat 24 10082025 71 C711Bha116891746 1
कटिहार में बाढ़

सैकड़ों घरों में घुसा बाढ़ का पानी

कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मखदुमपुर पंचायत के नंदग्राम जरलाही वार्ड संख्या 11 में कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ का पानी घुस गया है. स्थिति इतनी भयावह है कि गांव के लगभग 400 परिवारों के घर जलमग्न हो चुके हैं. चूल्हा-चौकी से लेकर मवेशियों का चारा तक पानी में डूब चुका है.

10Kat 26 10082025 71 C711Bha116891746
कटिहार में बाढ़

मनिहारी प्रखंड में बाढ़ से डूबे गांव

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मनिहारी प्रखंड के धुरियाही पंचायत समेत कई पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है. बघार, उत्तरी कांटाकोश, दक्षिणी कांटाकोश, दिलारपुर, बाघमाराव अन्य पंचायत प्रभावित हुए है. मनिहारी नगर के सिग्नलटोला, आजमपुरगोला, समेत अन्य जगह भी बाढ़ का पानी आ गया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel