22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: भागलपुर में घरों को निगल रही गंगा, शहर और हाइवे पर चल रहे नाव, देखिए तबाही का मंजर

Photos: भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. गंगा का पानी अब शहर में भी घुसने लगा है. कई इलाकों में पानी घुसा तो लोग घर छोड़कर जाने लगे.

Bhagalpur Flood Photos: भागलपुर में गंगा का रौद्र रूप दिखा है. जलस्तर में जिस तरह बढ़ोतरी हो रही है उससे अब वर्ष 2021 का वह रिकॉर्ड टूटने के करीब है जब गंगा का अधिकतम जलस्तर 34.86 मीटर दर्ज हुआ था. भागलपुर में गंगा रविवार को 34.63 मीटर पर फिलहाल स्थिर है. कहलगांव में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर ही बह रही है. शहर से गांव तक त्राहिमाम है.

शहर में घुस चुका बाढ़ का पानी

भागलपुर में बाढ़ का पानी अब शहर में घुस चुका है. शहरी क्षेत्र के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में भी बाढ़ का पानी फैल चुका है. माणिक सरकार घाट, दीपनगर, आदमपुर मोहल्ले में पानी घुसा हुआ है. सीएमएस स्कूल परिसर के अंदर सड़क पर पानी चढ़ चुका है.

ALSO READ: Video: बाढ़ पीड़ितों के साथ सत्तू गूंथकर खाने लगे जदयू विधायक, अलग अंदाज में दिखे गोपाल मंडल

कई गांव बाढ़ से घिरे

कहलगांव के दियारा क्षेत्र में लोगों का आना-जाना मुश्किल हेा गया है. सबौर में एनएच 80 पर पानी चढ़ गया है. प्रखंड के कई गांव बाढ़ से घिर गए हैं. नाथनगर के लालूचक, श्रीरामपुर, शंकरपुर दियारा क्षेत्र भी जलमग्न हो गया है. कई इलाकों में लोग अपने घर को खाली करने लगे हैं.

मक्का लोड ट्रैक्टर पानी में पलटा, ड्राइवर लापता

पीरपैंती और आसपास के इलाकों में गंगा का कहर जारी है. सड़क पर पानी बह रहा है. परशुरामपुर से पीरपैंती जाने वाली सड़क पर एक फीट से अधिक पानी बह रहा है. एक मक्का लोड ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर चालक पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया. नाथनगर के बिहारीपुर में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गयी. हालांकि सभी लोग सुरक्षित बच निकले.

ज्ञानी दास टोला में घर ढहकर गिर रहे

नवगछिया के ज्ञानी दास टोला में बाढ़ के कारण कई घर कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं. बिहपुर, गोपालपुर समेत कई प्रखंडों के दर्जनों गांव में बाढ़ की तबाही देखने को मिल रही है. नाथनगर में शहरी क्षेत्रों में बुनकरों के लूम डूब रहे हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel