कटिहार राजेन्द्र स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले कटिहार महोत्सव के आयोजन से जुड़ी सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कलाकारों की प्रस्तुति के लिए बड़ा मंच बनाया है. विभिन्न विभागों की ओर स्टॉल भी लगाया जायेगा. स्टेडियम में करीब तीन दर्जन से अधिक स्टॉल बनाया गया है. कटिहार महोत्सव का मुख्य आकर्षण जानेमाने लोक गायिका मैथिली ठाकुर व उसकी म्यूजिकल टीम है. इसके साथ ही 22 मार्च को बिहार दिवस पर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की गयी है. बिहार दिवस पर सवेरे 7.00 बजे साइकिल मार्च निकाली जायेगी. यह साइकिल मार्च राजेंद्र स्टेडियम से निकलकर शहीद चौक से होते हुए बाटा चौक, न्यू मार्केट, आरके मिशन रोड व एमजी रोड होते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंचेगी. इसके बाद पूर्वाह्न 8.00 बजे समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया जायेगा. शाम 6.00 बजे कारगिल चौक, अंबेडकर चौक, अमर जवान चौक, जीआरपी चौक, शहीद चौक व शहीद स्मारक पर दीपोत्सव होगा. जबकि संध्या 7.00 बजे से राजेंद्र स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कटिहार महोत्सव एवं बिहार दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की सफलता को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा अब तक की गयी तैयारी का जायजा लिया.कटिहार महोत्सव व बिहार दिवस होने वाले कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों की आवश्यक निर्देश भी दिये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है