कदवा कदवा विधानसभा क्षेत्र के चौकी बाजार स्थित खेल मैदान में भव्य जनसभा का आयोजन किया. जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान के पक्ष में कदवा की जनता से वोट मांगने पहुंची. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर जैसे ही पहुंचा. वैसे ही उनको देखने और सुनने वाले लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ जुट गयी. प्रियंका गांधी के मंच पर आगमन होते ही लोगों ने जय जय कार का नारा लगाने शुरू कर दिया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने एनडीए पर वोट चोरी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी, एसएस संधू को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि बिहार की जनता बड़े परिवर्तन के लिए उत्साहित है. बदलो सरकार, बदलो बिहार का मन जनता बना चुकी है. प्रियंका गांधी ने कहा देश में कुछ लोग वोट चोरी कर रहे हैं. उन्हें तीन लोगों का साथ मिल रहा है. ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी और एसएस संधू ये तीनों चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी हैं. अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन नहीं कर रहे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए हैं. क्या इन्हें अपने पद की आड़ में छिपने दिया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा क्या यह सही है कि ये लोग रिटायरमेंट के बाद चैन से जीवन बितायें. जिन्होंने संविधान और देश के साथ विश्वासघात किया है. क्या जनता उन्हें भूल जाय. आपको इन तीनों के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ याद रखने चाहिए. पेंशन की राशि 1500 रुपया. माय बहिन योजना के तहत 2500 रुपया प्रति माह, 200 यूनिट बिजली फ्री, भूमिहीन परिवारों को पक्का मकान महिलाओं को दिए जाने की बात कही. तीन से पांच डिसमल जमीन मिलेगी. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को पूरी हो चुकी है. दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान डॉ शकील अहमद खान के पक्ष में कर उनको जीत दर्ज कराने की अपील की. मेरे भाई राहुल गांधी ने पूरे बिहार में पद यात्रा का अभियान चला कर आपलोगों से मिलने आये. आपलोगों का दुख दर्द सुना और वोट की अपील किया. 20 वर्षो से एक ही सरकार है जो आपलोगों को वेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है. आपके ही गाढ़ी कमाई से अडानी एवं अम्बानी को अमीर बनाने का कार्य कर रही है. इनके झांसे में नहीं आना है. महागठबंधन के प्रत्याशी को जीता कर बिहार में सत्ता परिवर्तन करना है. कदवा के चौकी में प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार बलिया बेलौन महागठबंधन प्रत्याशी कांग्रेस के डॉ शकील अहमद खान के पक्ष में शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कदवा प्रखंड के चौकी हाट में सभा को संबोधित करते हुए कही के महागठबंधन की सरकार सभी को रोजगार उपलब्ध करायेंगे. ताकि लोगों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेश नहीं जाना पड़े. बिहार के लोग छठ, दीपावली, दुर्गापूजा, ईद, मोहर्रम आदि पर्व त्योहार में जब घर आते हैं तो कितनी खुशी मिलती है. महागठबंधन की सरकार बनी तो हमेशा इस तरह की खुशी मिलेगी. हज़ारों लोग उपस्थित होकर महागठबंधन के प्रति समर्थन जताते हुए कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद, मुकेश सहनी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया. उन्होंने वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए कही की डबल इंजन की सरकार हर क्षेत्र में विफल है. यह सरकार वोट चुरा रही है. जनता के अधिकार को चुरा रहा है. ऐसी सरकार को लोकतंत्र में वोट से जवाब देना होगा. उन्होंने कही के महागठबंधन के प्रत्याशी को जीता कर बिहार की दिशा बदलने की जरूरत है. महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान ने अपने संबोधन में कदवा को अपना कर्मभूमि बताते हुए कहा की यहां विकास का कार्य हुआ है. लोगों का आशीर्वाद मिला तो कदवा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

