हसनगंज प्रखंड स्थित हरखा बंगाली किसान टोला गांव में तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन व भव्य रासलीला के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में सैकड़ों महिला कलश लेकर भगवान श्रीकृष्ण के नारों के साथ चौहान टोला के रास्ते भोगा भटगामा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभर फरही यादव टोला होते हुए पुनः हरखा बंगाली टोला यज्ञ स्थल पहुंच समाप्त हुई. कलशयात्रा का शुभारंभ पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, प्रमुख नीलू देवी, मुखिया सागर यादव, बिनोद आदि ने संयुक्त रुप से किया. आयोजनकर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन व भव्य रासलीला का आयोजन किया है. बिहार ही नहीं बंगाल से भी कीर्तन मंडली व कलाकार पहुंच भक्ति पाठ का आयोजन करेंगे. गांव में सुख समृद्धि व आपसी भाईचारा बना रहे इसको लेकर हर वर्ष यह भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हमलोग किसान जाति के लोग हैं. अपनी संस्कृति व धरोहर को लेकर कार्यक्रम आयोजित करते हैं. ताकि हमारा आने वाला युवा पीढ़ी इससे कुछ सीख अपना जीवन सार्थक बना सकें. इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

