9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगाना में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली गयी कलश शोभायात्रा

बेगाना में शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली गयी कलश शोभायात्रा

कटिहार शहर के बेगाना में श्रीश्री 108 सार्वजनिक शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 108 कन्याओं ने भाग लिया. इसमें बेगाना सत्यसंघ मंदिर चौक से कल्याण चौक शिव मंदिर के कुएं से जल भरकर सभी कन्याएं दुर्गा मंदिर होते हुए शिव मंदिर पूजा स्थल पर पहुंचकर सभी ने अपने कलश की पूजा की. कार्यक्रम के आयोजक संतोष चौधरी, राजीव ठाकुर, विजय कुमार सोनी, वीरेंद्र कुमार सिंह, पिंकू सोनी, चंचल सिंह, राणा सोनी, प्रिंस, रिशु, हर्षित, राजवीर, राजकुमार, हीना देवी, सुनैना देवी, संध्या देवी, बिंदिया देवी, रीना कुमारी, शिम्पी देवी, अनीता देवी, अपराजिता, कोमल और समस्त बेगानावासी शामिल रहे. कटिहार नगर पुलिस, प्रशासन ने कार्यक्रम में शामिल होकर शांति व्यवस्था में सहयोग किया. मिथिलांचल क्षेत्र से आए हुए वैदिक विद्वान के द्वारा प्रधान आचार्य श्री नरेश झा, आचार्य मुकेश कुमार झा, शास्त्री धनंजय मिश्र, संजय जी संतोष शुक्ल शास्त्री कृष्णानंद झा अनूप झा ये सातों विद्वान के द्वारा शिव के प्राण प्रतिष्ठा के साथ कलश शोभायात्रा यात्रा का शुभ आरंभ किया गया है. आचार्य नरेश झा जी ने बताया कि भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा का महत्व यह है कि यह एक पवित्र अनुष्ठान है जिसके द्वारा एक मूर्ति या शिवलिंग को ऊर्जावान और दिव्य बनाया जाता है, जिससे वह पूजा और भक्ति का पात्र बन सके। बिना प्राण प्रतिष्ठा के, मूर्ति केवल एक पत्थर या धातु की वस्तु होती है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद, यह एक देवता का रूप ले लेती है और भक्त को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करती है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel