बारसोई प्रखंड के कचना थाना पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब के साथ रविवार की रात एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. कचना थाना अध्यक्ष गौरव कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है. पकड़े गये शराब तस्कर की पहचान कचना थाना के बिन्द टोली निवासी स्व चंद्रिका चौधरी के पुत्र मंटू चौधरी के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि उसके पास से बरामद 40 लीटर देसी शराब को जब्त कर लिया गया है. शराब तस्कर पर मध्य निषेध एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

