प्रतिनिधि, समेली बिहार राज्य धार्मिक न्याय पार्षद पटना सतगुरु कबीर सत्संग मंदिर पोठिया में बुधवार को महंत राम कृपाल बाबा के नेतृत्व में कबीर जयंती धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. सैकड़ों सत्संग प्रेमियों ने हाथों में झंडा लेकर पोठिया बाजार, सतबेहरी, लोहनी, शब्दा, कोहवारा आदि गांव भ्रमण कर कबीर जयंती मनायी. घर-घर झंडा फहरायेंगे, जब तक सूरज चांद सितारे अमर रहे गुरुदेव हमारे के जयकारे लगाये गये. दोपहर मंदिर परिसर में सत्संग का आयोजन किया गया. भागलपुर से अनिल बाबा, कटिहार से पालन बाबा, मलहरिया के महंत मिथिलेश दास, रामचंद्र दास, साध्वी रेखा ब्रह्मचारिणी के मुखारविंद से सत्संग का लाभ उठाया. तत्पश्चात भंडारा प्रसाद लोगों ने ग्रहण किया. मौके पर रामपाल दास, संतोष दास, राजकुमार मंडल, रितेश मंडल, नंदन कुमार, चेतनारायण दास, कारेलाल दास सहित सैकड़ों सत्संग प्रेमी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है