9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यीशु ने अत्याचार झेले पर बुराई के सामने न नतमस्तक हुए और न सच्चाई का मार्ग छोड़ा, फादर

यीशु ने अत्याचार झेले पर बुराई के सामने न नतमस्तक हुए और न सच्चाई का मार्ग छोड़ा, फादर

क्रिसमस पर बेथल मिशन व कैथोलिक चर्च में प्रार्थना सभा व कैंडिल जलाने को उमड़ी भीड़ कटिहार शहर के दोनों चर्च में प्रभु यीशु का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. शहर में क्रिसमस की धूम मची रही. दूसरी तरफ प्रभु यीशु के जन्म उत्सव में सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से यीशु प्रेमी दोनों गिरजाघर पहुंचे हुए थे. शहर के दो नंबर कॉलोनी स्थित बेथल मिशन चर्च व साहेब पाड़ा स्थित कैथोलिक चर्च में ईसाई धर्मावलंबियों के अलावा प्रभु यीशु प्रेमियों की भारी भीड़ रही. कैथोलिक चर्च में सुबह 9:00 बजे प्रभु यीशु के जन्म उत्सव के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बेथल मिशन चर्च में सुबह 10:30 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. दोनों ही चर्च में प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. प्रभु यीशु का प्रार्थना कर अपने जीवन में सुख समृद्धि का आशीष मांगी. चर्च के फादर के अलावा अन्य गिरजाघर के फादर इस उत्सव में सम्मिलित हुए थे. प्रार्थना सभा समाप्ति के बाद फादर ने प्रभु यीशु के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए उनके दिए संदेश को अपने जीवन में उतारने की अपील की. फादर ने कहा कि प्रभु यीशु बड़े ही साधारण जीवन जिया. उनका जन्म लोगों को सही मार्ग दिखाने के लिए हुआ था. कई कष्ट झेले लेकिन बुराई के सामने कभी नमस्तक नहीं हुए. उनके ऊपर कई अत्याचार किये गये, लेकिन उन्होंने सच्चाई के मार्ग को कभी नहीं छोड़ा. लोगों को सही मार्ग पर चलने के लिए हमेशा संदेश देते रहे. फादर ने कहा कि बुराई के रास्ते पर चलकर कुछ देर के लिए तो ऐसा महसूस जरूर होगा कि मैंने सफलता पा लिया है. लेकिन यह सफलता सफलता नहीं बल्कि मिथिया होती है. फादर ने कहा कि हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलें, सच्चाई के मार्ग पर चलने से कुछ अड़चनें जरूर आती है. लेकिन वह व्यक्ति हमेशा खुश रहता, और एक दिन अपनी मंजिल को जरूर पाता है. फादर ने युवा पीढ़ियों से खासकर प्रभु यीशु के संदेश को अपने जीवन में उतारने की अपील की. हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया. कैंडल जलाकर यीशु की प्रार्थना की शहर के दोनों गिरजाघर में जहां सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. कई कार्यक्रम आयोजित हुए तो शाम के समय दोनों गिरजा घरों में लोगों की कैंडल जलाने के लिए भारी भीड़ रही. खासकर युवा वर्गो का हुजूम कैंडल जलाने के लिए दोनों गिरजाघर में उमड़ पड़े थे. शाम के 3:00 बजे से ही दोनों चर्च में कैंडल जलाने लोगों की भारी भीड़ लगने लगी. प्रभु यीशु के सामने श्रद्धालु कैंडल जलाकर प्रार्थना किये और अपने जीवन में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहे यह कामना की. रात के 9:00 बजे तक गिरजा घरों कैंडल जलाने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही. दोनों गिरजा घरों के बाहर लोगों के इतनी भीड़ रही के छोटे-मोटे मेला लग चुका था. जहां मेले में खाने-पीने के स्टाल के साथ घर के सजाने के लिए साजो सामानों के स्टाल लगाए गए थे. बच्चों के मनपसंद झूला गुब्बारे पर खाने-पीने के कई स्टॉल मेला में लगे थे. जहां गिरजा घर पहुंचे लोगों ने प्रार्थना और कैंडल जलाने के बाद मेले का भी भरपूर लुप्त उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel