कटिहार प्रदेश के निर्देश पर कटिहार जदयू ने 2025 से सदस्यता महाअभियान का शुभारंभ शनिवार से किया. शहर के अग्रसेन भवन में जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय व कार्यकारी नगर अध्यक्ष संजय सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में अभियान की शुरुआत की गयी. बड़ी संख्या में लोगों को जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा कि जदयू का लक्ष्य पूरे जिले में पांच लाख नए सदस्य बनाने का है. उन्होंने बताया कि यह महा सदस्यता अभियान पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा. कहा कि आज से जिला में इस अभियान की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में नगर, प्रखंड और पंचायत स्तर पर इसे पूरे युद्ध स्तर पर चलाया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और पार्टी की विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचायें. ताकि अधिक से अधिक लोग जदयू से जुड़ सकें. इस अवसर पर मनिहारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन, सभी विधानसभा प्रभारी, राजेश राय, बुलंद अख्तर, हाशमी शाहीन परवेज, प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश गाड़ोदिया, संजीव श्रीवास्तव, नरेश शर्मा, सतीश ठाकुर, अमित शाह, निरंजन पोद्दार, अमित शाह, अमित यादव, समी रहमानी, आशीष बलिदानी, अभिषेक सिंह, सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित हुए. सभी ने प्रारंभिक सदस्यता पुनः ग्रहण कर कटिहार जिले में पांच लाख प्रारंभिक सदस्य बनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

