– कटिहार जिले के 16 प्रखंडों के छात्रों के लिए निर्धारित किये गये 16 परीक्षा केंद्र कोढ़ा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग पांच में प्रवेश के लिए होने वाली चयन परीक्षा आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित की जायेगी. शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) द्वारा जारी सूचना के अनुसार कटिहार जिले के 16 प्रखंडों के विद्यार्थियों के लिए कुल 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं. सभी प्रखंडों के छात्रों को कटिहार शहर स्थित अलग-अलग विद्यालयों में परीक्षा देनी होगी. प्रखंडवार परीक्षा केंद्र इस प्रकार हैं. अहमदाबाद प्रखंड के लिए मध्य विद्यालय तेजा टोला, कटिहार, आजमनगर प्रखंड के लिए महेश्वरी अकादमी, कटिहार, बलरामपुर प्रखंड का आदर्श मध्य विद्यालय बीएमपी-7, कटिहार, बरारी प्रखंड का उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय, कटिहार, बरसोई प्रखंड का गांधी हाई स्कूल न्यू कॉलोनी, कटिहार, डंडखोरा प्रखंड का उर्दू मिडिल स्कूल, कदवा रामपाड़ा, कटिहार, फलका प्रखंड का मारवाड़ी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डहेरिया, कटिहार, हसनगंज प्रखंड का सरकारी हाई स्कूल, शरीफगंज, कटिहार, कदवा प्रखंड का आदर्श हाई स्कूल, न्यू कॉलोनी, कटिहार, कटिहार सदर सूर तुलसी इंटर कॉलेज, कटिहार, कोढ़ा प्रखंड का एमबीटीए इस्लामिया हाई स्कूल, कटिहार, कुरसेला प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हवाईअड्डा, कटिहार, मनिहारी प्रखंड का हाई स्कूल बीएमपी-7, कटिहार, मनसाही प्रखंड का मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार, कटिहार, प्राणपुर प्रखंड का उत्क्रमित मध्य विद्यालय, वर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, कटिहार, समेली प्रखंड का हाई स्कूल, हॉस्पिटल रोड, कटिहार परीक्षा केंद्रों की सूची जारी होने के बाद जिलेभर के अभिभावक व छात्र अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से निर्धारित समय पर अपने-अपने केंद्र पर उपस्थित होने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

