9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की सभी 243 सीटों पर जनसुराज लड़ेगा चुनाव : पप्पू सिंह

फलका के बरेटा गांव में आयोजित आमसभा में गुरुवार को पहुंचे जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने फलका बाजार मुख्य चौराहे पर काफी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया

जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे फलका के बरेटा गांव, किया गया भव्य स्वागत

फलका.

फलका के बरेटा गांव में आयोजित आमसभा में गुरुवार को पहुंचे जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने फलका बाजार मुख्य चौराहे पर काफी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा जनसुराज जनता की पार्टी है. इसलिए बिहार की जनता जनसुराज का हिस्सा बने. बिहार को 35 वर्षों के बदहाली से निकलना है. बिहार में बेरोज़गारी, पलायन और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यही कारण है कि वर्ष 2012 में सांसद के पद पर रहते हुए अपने ही सरकार के खिलाफ पूर्णिया में वेदना रैली की थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया था कि बिहार से पलायन खत्म कर दूंगा. लेकिन 20 वर्षों में बिहार में पलायन और बढ़ गया है. इस पर मुख्यमंत्री जबाब क्यों नहीं देते. उन्होंने बिहार वासियों को जनसुराज के साथ एक बार जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर जनता का समर्थन मिलता है और बिहार में हमारी सरकार बनती है तो बिहार का कायाकल्प होगा. जनता खुद सरकार होगी. मुखिया के ग्राम सभा में विकास और बेरोजगारी दूर कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि गठबंधन का मतलब ठग है. बिहार के सभी 243 सीट पर जनसुराज चुनाव लड़ेगी. बिहार वासियों का समर्थन मिला तो बंगाल सहित दूसरे राज्य से चुनाव लड़ेगी. इस दौरान कोढ़ा विधान सभा से गांधी ग्राम बरेटा गांव के युवा नितेश कुमार रजक ने कहा कि जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ूंगा. कोढ़ा का कोढ़ा विधानसभा का भाग्य बदल दूंगा. इसके अलावा जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, पूर्णिया जिला अध्यक्ष बंटी झा, महिला अध्यक्ष साइदा नुजहत, कोढ़ा विधानसभा संयोजक मासूम अली, जिला प्रभारी कुमार नरेंद्र, कोढ़ा अध्यक्ष फजलुर्रहमान, बरारी से सगीर आलम आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel