कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में बुधवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली तथा जल संचय जन भागीदारी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान डीएम ने दोनों योजनाओं के तहत चल रहे जल संचयन से संबंधित विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करते हुए कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाय. डीएम ने सभी संबंधित विभागों को जल संचयन गतिविधियों के लिए स्पष्ट लक्ष्य भी निर्धारित किये. साथ ही इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभागों द्वारा प्रस्तुत की गयी कार्ययोजनाओं का भी मूल्यांकन किया गया. समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कटिहार सहित सभी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

