मनिहारी मनिहारी गंगा घाट आने वाले लाखों कांवरियों को सुविधा प्रदान करने के लिए स्वयं सेवी संस्था नई किरण भी जुटी है. संस्था की ओर से नगर के क्रांति चौक पर सेवा शिविर लगाया गया है. नगर उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार ने बुधवार को सेवा शिविर का उद्घाटन किये. शिविर में निशुल्क भोजन, शरबत कांवरियों को दी जा रही है. नगर उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार ने निशुल्क भोजन शिविर आयोजन पर संस्था नई किरण के सचिव मनोज कुमार गुप्ता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि शिविर में कांवरियों को शुद्ध भोजन मिलता है. स्वयं सेवी संस्था नई किरण ने क्रांति चौक पर लाइट की व्यवस्था की है. मौके पर नगर पार्षद बेचन सिंह, संस्था सचिव मनोज कुमार गुप्ता, डाॅ भोला प्रसाद गुप्ता, आदोरी कर्मकार, पंचानंद पोद्दार, दशरथ गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

