कदवा प्रखंड क्षेत्र के सागरथ पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उफरैल में एमडीएम व छात्रों की उपस्थिति में भारी गड़बड़ी का ग्रामीण व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक द्वारा मध्यान भोजन एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भारी गड़बड़ी किया जाता है. शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बीते कई वर्षों से एक भी बैठक नहीं किया गया है. जिससे विद्यालय के अध्यक्ष चंदा देवी सहित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक गजेंद्र यादव के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए प्रधानाध्यापक के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. विद्यालय की अध्यक्षा चंदा देवी ने बताया कि प्रधानाध्यापक गजेंद्र यादव की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी में हेरा फेरी, मध्यान भोजन में भारी गड़बड़ी किया जाता है. मध्यान भोजन में हरि सब्जी के जगह पका परवल व सड़ा आलू की सब्जी बनवाकर बच्चों को खाने के लिए दिया जाता हैं. साथ ही विद्यालय रिपेयरिंग के नाम पर आया हुआ राशि कहा खर्च किया जाता है. उसका कोई ब्यौरा नहीं दिया जाता है. ऐसी स्थिति में विद्यालय की हालत बदहाल है. इस संबंध में मौखिक तौर पर प्रधानाध्यापक गजेंद्र यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. मध्यान भोजन प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मध्यान भोजन में गड़बड़ी कतिपय बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जांचोपरांत प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है