23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aamir Khan: टाटा मुंबई मैराथन से पहले आमिर खान का मजेदार वीडियो वायरल, परिवार संग गेम खेलते आए नजर

Aamir Khan: आमिर खान का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इरा खान, आजाद राव खान और नुपुर शिखरे के साथ ‘Who’s Most Likely To?’ गेम खेलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो टाटा मुंबई मैराथन 2026 के लिए उनकी तैयारी और एकजुटता को खूबसूरती से दिखाता है.

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने बेटी इरा खान, बेटे आजाद राव खान और दामाद नुपुर शिखरे के साथ मिलकर एक मजेदार वीडियो बनाया है, जिसमें वह “Who’s Most Likely To?” गेम खेलते नजर आ रहे हैं. इस खास वीडियो को टाटा मुंबई मैराथन (TMM) एडिशन के रूप में पेश किया गया है, जिसमें हंसी-मजाक के साथ परिवार की बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है.

वीडियो में पूछे गए कई सवाल

वीडियो में सभी रंगीन बैकग्राउंड के सामने बैठे नजर आते हैं. सामने पानी से भरी कटोरियां रखी हैं और सवाल पूछे जाते हैं, जैसे कौन सबसे ज्यादा लेट होता है, कौन सबसे ज्यादा मेहनती है या कौन सबसे पहले हार मान लेता है. हर सवाल पर परिवार के सदस्य एक-दूसरे का मुंह पानी में डाल देते हैं और एक-दूसरे की टांग खींचते हैं. 

इस वीडियो को आमिर खान प्रोडक्शन ने शेयर करते हुए लिखा कि ‘बदलाव के लिए दौड़ने की सबसे ज्यादा संभावना किसकी है? @agatsufoundation और @paanifoundation के लिए हमारी होम रन स्क्वाड, जो 18 जनवरी को टाटा मुंबई मैराथन में दौड़ रही है! हंसी-मजाक, मस्ती और दिल को छू लेने वाले उत्साह की उम्मीद करें!’

मैराथन में दौड़ने वाला है परिवार

इरा खान ने भी इस मैराथन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस रन में उनके पति नुपुर शिखरे, भाई जुनैद खान, मां किरण राव और कजिन आजाद भी शामिल होंगे. पानी फाउंडेशन और अगत्सु फाउंडेशन उनके दिल के बहुत करीब हैं और इसी सोच के साथ यह पूरा परिवार एक साथ दौड़ने जा रहा है. मैराथन में नुपुर शिखरे फुल मैराथन दौड़ेंगे, जुनैद खान 10 किलोमीटर रन में हिस्सा लेंगे. वहीं किरण राव, इरा खान और आजाद ड्रीम रन (5.9 किलोमीटर) में शामिल होंगे. आमिर खान खुद भी परिवार के साथ मौजूद रहेंगे और सभी का हौसला बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 23: चौथे हफ्ते भी धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 23वें दिन की कमाई देख उड़ जाएंगे जोश

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel