बारसोई. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह की तैयारी को लेकर बलरामपुर विधानसभा अंतर्गत लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बारसोई कार्यालय में सोमवार को कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के पदाधिकारी के साथ लोजपा जिला अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. लोजपा जिला अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि 23 मार्च को कटिहार में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन होना है. कार्यकर्ताओं से सम्मेलन को लेकर जोर-शोर से तैयारी का निर्देश दिया. मुख्य रूप से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निमाई राय, बलरामपुर प्रभारी पप्पू मलिक, रोहन महतो, प्रभात साह, अल्फाज, इश्तियाक आलम, बादशाह, विपुल चुनारी, गोविंद घोष, फायक आलम, दीपक साहा, मिथुन यादव, अमित साह, चांदपाड़ा पंचायत अध्यक्ष शुक्रा राय, बिजली राय, सोगेन राय, अशोक पासवान, विक्की राय, विकास राय, रामकिशन राय, लोजपा नेता हसनैन हैदर, आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है