कुरसेला जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभांवित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सीओ सुश्री अनुपम, थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने गुरुवार को जरलाही ठोकर के समीप तटबंध का निरीक्षण किया. सीओ ने तटबंध क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ पूर्व तटबंधों स्परों के सुरक्षा के लिए कदम उठाया जा रहा है. ताकि बाढ़ के समय लोगों को परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

