फलका प्रखंड के सभी पंचायतों में शुक्रवार क़ो वीबीजी राम जी के अंतर्गत विशेष ग्राम सभा हुई. अध्यक्षता पीरमोकाम में विनोद मिर्धा, रहटा में राजेश रंजन, सोहथा उत्तरी में चंदन झा, मोरसंडा में राजू नायक, हथवाड़ा पंचायत में भारती कुमारी, मघेली में बीबी फातिमा, सोहथा दक्षिण में अनीता गुप्ता ने की. ग्राम सभा में समग्र विकास को लेकर कई अहम बिंदुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. ग्राम सभा में विकसित भारत अभियान के तहत जी राम जी से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. 125 दिन की रोजगार गारंटी, ग्राम सभा द्वारा विकसित ग्राम पंचायत योजना, बेरोज़गारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान के अंतर्गत सभी सरकारी योजनाओं का आपसी तालमेल, समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने तथा देरी की स्थिति में मुआवजे की व्यवस्था जैसे मुद्दे शामिल रहे. इसके साथ ही तकनीक के माध्यम से ग्रामीणों को सशक्त बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया. ग्राम सभा में रोजगार सेवक, उप मुखिया वार्ड सदस्य आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

