डीएस कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन – उद्यमशीलता की भावना को बच्चों के बीच दिया गया बढ़ावा कटिहार केईसी स्टार्टअप सेल की ओर से डीएस कॉलेज के इनोवेशन सेल के सहयोग से आयोजित बिहार की स्टार्टअप नीतियों पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अनवर हुसैन ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. पहले दिन लगभग 300 छात्रों की भागीदारी के साथ सफलता पूर्वक कार्यक्रम का आगाज किया. डीएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा दिया गया. छात्रों को बिहार में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में मूल्यवान जानकारी दी गयी. पहले दिन स्टार्टअप जागरूकता बढ़ाने और आइडियाथॉन चैलेंज आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच नवीन सोच और समस्या-समाधान कौशल को प्रोत्साहित करना था. उद्यमशीलता के महत्व और क्षेत्र में महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए उपलब्ध विभिन्न अवसरों पर प्रकाश डाला गया. आइडियाथॉन चैलेंज में छात्रों ने टीमों का गठन किया और वास्तविक दुनिया की समस्याओं का समाधान करने के लिए विचारों पर मंथन किया. छात्रों ने अपनी अवधारणाओं को विकसित करने और विशेषज्ञों के एक पैनल के सामने प्रस्तुत करने के लिए लगन से काम किया. कार्यक्रम में कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज (केईसी) की प्राचार्य डॉ. रंजना कुमारी, डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. डीआईसी कटिहार के परियोजना प्रबंधक रवि कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. जिन्होंने उभरते उद्यमियों के लिए उपलब्ध समर्थन और संसाधनों पर बहुमूल्य जानकारी साझा की. केईसी स्टार्टअप सेल के संकाय प्रभारी प्रो सुमन कुमार, जिला स्टार्टअप समन्वयक ई दिलीप कुमार ने कार्यशाला के आयोजन और संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन ने छात्रों को अमूल्य जानकारी दी गयी. मौके पर छात्र स्टार्टअप समन्वयक आशीष कुमार, राजलक्ष्मी, हरित हिमांशु, जफर सादिक का भी समर्थन मिला. जिन्होंने कार्यशाला के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया. प्रतिभागियों, संसाधन व्यक्तियों के बीच बातचीत को सुगम बनाया. माैके पर कॉलेज के अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ छात्र- छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है