डंडखोरा किसान भवन डंडखोरा के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान के तहत कृषक के बीच गोष्ठी का आयोजन किया. अध्यक्षता किसान सूचना सलाहकार अध्यक्ष सच्चिदानंद मंडल ने की. कृषक गोष्ठी का संचालन नोडल व कृषि समन्वयक अभिनंदन कुमार झा ने किया. उन्होंने गोष्ठी में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. किसानों को अब नवीन व वैज्ञानिक तकनीक से अपनी खेती को बढ़ावा देना चाहिए. किसान सलाहकार शाहनबाज अहमद ने कहा कि किसानों को अब जागरूक होने की जरूरत है. किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं संचालित की जा रही है. गोष्ठी में किसान विपिन कुमार मंडल, परमानंद पोद्दार, विनोद कुमार मंडल, सुबोध कुमार मंडल, कपिल देव मंडल, शंकर मंडल, विलास मंडल को सम्मानित किया. गोष्ठी में किसान सलाहकार अशोक कुमार यादव, तनवीर आलम, अमित कुमार, किसान सहदेव मंडल, उपेंद्र मंडल, सुधीर मंडल, जयप्रकाश गुप्ता, राजू भगत, गंगा साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

