कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है. गिरते तापमान व ठंडी हवाओं के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. सुबह व शाम के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. बुजुर्गों, बच्चों, दिहाड़ी मजदूरों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की जा रही है कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था करें. कई ऐसे चौक-चौराहे, बाजार, बस स्टैंड, सरकारी कार्यालयों के आसपास और सार्वजनिक स्थल हैं. सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहता है. इन स्थानों पर अलाव नहीं होने से लोगों को खुले में ठंड सहनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने कहा, अलाव की व्यवस्था होने से न केवल ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि बीमारियों के खतरे को भी कम किया जा सकेगा. ठंड के मौसम में सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ती हैं. अलाव एक जरूरी राहत उपाय साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

