कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत के खुदना गांव के वार्ड संख्या तीन में शनिवार की रात आयी तेज आंधी ने भारी तबाही मचायी है. तेज हवा के चलते कई गरीब मजदूरों के घरों की टीन की छप्पर उड़ गयी. खुले आसमान के नीचे जीवन जीने को मजबूर हो गये हैं. प्रभावित परिवारों में परिमल पासवान, इंद्रदेव पासवान, संतोष पासवान, मनोज पासवान, बंगाली पासवान, राजा पासवान, सूरज पासवान और घोरन पासवान शामिल हैं. ये सभी परिवार दैनिक मजदूरी कर किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अचानक आई तेज आंधी में टीन की छतें उड़ गयी और घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस प्राकृतिक आपदा ने गरीबों की मुश्किलें और बढ़ा दी है. पंचायत के मुखिया फारूक आजम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग से तत्काल राहत उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को तत्काल टेंट, राशन, आर्थिक सहायता और पुनर्वास की सुविधा प्रदान की जाय. ताकि वे अपने जीवन को फिर से संवार सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है