लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय (एन-कोर्ड) समिति की बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने वर्तमान में अवैध अफीम की खेती की विनष्टीकरण की जानकारी लेते हुए संबंधित सीओ और थाना प्रभारी को संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मादक पदार्थ की बिक्री, सेवन, तस्करी व उपयोग पर सजगता के साथ लोगों के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखने और जिन क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिलती है तो खेती के विनष्टीकरण के साथ-साथ जिनके द्वारा खेती की गयी है या जो उसमें संलिप्त हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में आगामी एक जनवरी (न्यू ईयर) के मद्देनजर जिले में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा एवं सतर्कता से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस क्रम में जिला नियंत्रण कक्ष को 24 घंटा सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर कई अधिकारी उपस्थित थे. 15 दिवसीय प्लंबिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
लातेहार. सशस्त्र सीमा बल की 32वीं बटालियन ने 15 दिवसीय प्लंबिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारंभ किया. इसका उद्घाटन कमांडेंट राजेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. यह प्रशिक्षण 30 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक चलेगा़ इसमें गारू प्रखंड के हेसवा, मारोमार और सुरकुमी जैसे सुदूर गांवों के 32 प्रतिभागी शामिल हैं. कमांडेंट ने कहा कि एसएसबी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए निरंतर नागरिक कल्याण कार्यक्रम चला रही है. यह रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर उन्हें स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त करेगा. मौके पर जिप सदस्य जिरा देवी, उप निरीक्षक राजीव रंजन, अमृत कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

