8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री गुरु गोबिंद सिंह का 359वां पावन प्रकाश पर्व मना

मौके पर गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा में विशेष दीवान सजाया गया

झुमरीतिलैया. सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 359वां पावन प्रकाश पर्व मंगलवार को शहर में श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा में विशेष दीवान सजाया गया, जिसमें काफी संख्या में संगत ने हाजिरी भरकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा को भव्य रूप से सजाया गया था. विशेष दीवान की शुरुआत गुरुबाणी के पाठ से हुई. भटिंडा (पंजाब) से आये रागी भाई गुरभेज सिंह जी ने अपने जत्थे के साथ मधुर शबद कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके पश्चात ज्ञानी कुलदीप सिंह जी और ज्ञानी निरंजन सिंह जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन संघर्ष और उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए व्याख्यान दिया. कार्यक्रम के दौरान गुरुघर में निष्काम सेवा करने वाले सेवादारों को कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर प्रारंभ हुआ, जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह भाटिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष हरीश होरा, सचिव परमिंदर भाटिया (रम्मी), सेवादार गुरजीत सिंह भाटिया, जानू भाटिया, सन्नी भाटिया, शेंकी भाटिया, अक्षत सिंह छाबड़ा, राजू अजमानी, गोल्डी भाटिया, अवतार सिंह (सिटी), यशपाल सिंह (गोल्डन ) राजु छाबड़ा, रवि छाबड़ा, जितेंद्र सिंह भाटिया, गौरव सलूजा, प्रिंस छाबड़ा और किशोरी भाटिया, हरजीत सिंह सलूजा, सिदक सिंह सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel