कटिहार. जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में होली शुक्रवार व शनिवार को शांतिपूर्ण व सोहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर होली को लेकर जिलें में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. जिले के चिन्हित 365 स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे. इसके अतिरिक्त् जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी पर निगरानी एवं निर्देशित करते रहे. जिलें में डयूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी का मोनरेटिंग एसपी स्वयं कर रहे थे. धार्मिक स्थलों पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों की कर्तव्य पर रहने के बावजूद एसपी स्वयं निरीक्षण को निकले तथा उन्हें हुड़दंगियों पर पैनी नजर बनाये रखने को कहा. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी को सख्त हिदायत दी कि होली के आड़ में जिले का सोहार्द न बिगड़े इसका खास ध्यान रखें. हुड़दंगी व सोहार्द बिगाड़ने वाले को किसी भी सुरत में नही छोड़ें. उसके विरूद्ध विधि संवत कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. एसपी ने क्षेत्रों का निरीक्षण कर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी के निर्देशित करते दिखे. इस दौरान एसडीपीओ सदर अभिजित सिंह वन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि सदर अनुमंडल के कोढ़ा, बरारी, कुरसेला, समेली, फलका पोठिया आदि थाना क्षेत्र में सदर एसडीपीओ धर्मेद कुमार नजर बनाये थे. सुरक्षा को लेकर हर एक दृष्टिकोण से संबंधित थाना के पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते रहें. बारसोई एवं मनिहारी अनुमंडल की भी स्थिति यथावत थी. बारसोई के कुछ इलाकें तो अतिसवंदेनशील मे थी, जहां भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ बलों की तैनाती की गयी थी. इसके अतिरिक्त जिले के सभी महत्वपुर्ण धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ साथ मुख्य चौक चौराहों पर भी दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. इसके अलावे पेट्रोलिंग, 112 की टीम, मोटरसाइकिल पैट्रोलिंग लगातार जारी थी. शुक्रवार व शनिवार को दो दिन होली होने के कारण पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी दो दिनों की डयूटी संबंधित स्थलों पर रही. इस होली में नही सुनने को मिले फुहर व अश्लील गानें होली में अक्सर फुहड़ व अश्लील गाने सुनने को मिलते थे. लेकिन इस होली मुख्यालय के निर्देश पर फुहड़ गाना व अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जिस कारण होली में सभी स्थलों पर होली के वो पुराने व बेहतरीन गाने सुनने को मिलें. इसके बाद डीजे पर प्रतिबंध के कारण भी जिले में शांति पूर्ण माहौल में होली संपन्न् हुआ. शराब के लिए भटकटे रहे युवक, नही उपलब्ध हो रही थी शराब शराब के लिए भी युवक व अन्य लोगों को भटकटे देखा गया. लेकिन इस होली शराब भी बमुश्किल ही उपलब्ध हो पायी. अन्यथा बीते अन्य वर्षो में बड़ी आसानी से लोगों को शराब उपलब्ध हो रही थी. जिला पुलिस एवं उत्पाद पुलिस की ओर से लगातार की गयी कार्रवाई के कारण जिले में शराब का भंडारण कम हो पाया. छिटपुट कुछ स्थलों पर शराब बिक रही थी तो उसका भी दाम तीन से चार गुणा अधिक ले रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

