मनिहारी गुरूकुल स्कूल मनिहारी में हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल के प्रथम से अष्टम वर्ग तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया. यह आयोजन विद्यालय की प्राचार्य मंजू सिंह के प्रेरणादायक नेतृत्व व कार्यक्रम प्रमुख कोमलप्रिया की सृजनात्मक निगरानी में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. सुलेख प्रतियोगिता केवल लेखन कला का प्रदर्शन नहीं था. बल्कि यह एक ऐसी साधना थी. जहां विद्यार्थियों ने अपने भावों, शब्दानुशासन व सौंदर्य बोध को अक्षरों के माध्यम से सजाया. उनके द्वारा लिखे गये हर शब्द में भाषा की गरिमा, संस्कृति की छाया व आत्मा की अभिव्यक्ति दृष्टिगोचर हुई प्राचार्य मंजू सिंह ने बताया कि अच्छा लेखन केवल सुलेख नहीं, मन की मर्यादा और आत्मा की अभिव्यक्ति है. हिंदी भाषा हमारे संस्कारों की धरोहर है. उसे सुंदरता से लिखना, उसे आदर देने का एक सशक्त माध्यम है. कार्यक्रम प्रमुख कोमलप्रिया ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा सुलेख में सौंदर्य के साथ अनुशासन और धैर्य का समावेश होता है. जो बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अत्यंत आकर्षक व सुसज्जित लेख प्रस्तुत किया. प्रत्येक वर्ग से प्रथम द्वितीय व तृतीय प्रतिभागी का चयन किया. विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है