बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र की भौनगर पंचायत स्थित आलापोखर गांव में पुल निर्माण कार्य में संवेदक की लापरवाही के कारण विगत दो वर्षों से पुल अधूरा है, जबकि एक वर्ष पहले पुल निर्माण कार्य पूर्ण होना था. एक मुंशी के भरोसे दो वर्षों से पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया की विभागीय अभियंता या संवेदक कभी भी कार्य स्थल पर नहीं आते है. जिस कारण पुल निर्माण का कार्य दो वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका है. इस वर्ष बारिश और बाढ़ का समय आ रहा है. पुल निर्माण अधूरा रहने से लोगों की चिंता बढ़ गयी है. पुल के अभाव में यह गांव दो भाग में बट जाता है. इस संबंध में विधायक से पूछने पर बताया की संवेदक को निर्देश दिया गया था कि 2024 के बरसात और बाढ से पूर्व काम को पूर्ण कर देना है. दो वर्ष में भी पुल निर्माण पूरा नहीं होने पर इस की शिकायत पुल निर्माण निगम के सचिव से की जायेगी. पुल निर्माण अधुरा रहने से आलापोखर गांव दो भाग में बट जाता है. पुल के अभाव में लोग बाढ़ के पानी में फंस जाते है. संवेदक के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. हल्की बारिश में बगल में बना डायवर्सन में पानी जमा हो जाता है. ग्रामीण बताते हैं कि संवेदक की लापरवाही के कारण परेशानी झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यहां पर तीन पुल का निर्माण होना था. दो पुल का कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण है. आलापोखर का कार्य अधुरा है. समय सीमा गुजरने के एक साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है. लोगों ने यह भी आरोप लगाया की कनीय अभियंता और संवेदक दोनों की मिली भगत से काम में लापरवाही बरती जा रहा है. यहां पुल के अभाव में बाढ़ के समय लोगों का घर से बाहर निकलना कठिन हो जाता है. इस संबंध में कनीय अभियंता से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह फोन रिसिव नहीं किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है