10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार में हुआ हीरो मेंस एशिया कप 2025 ट्रॉफी का स्वागत

कटिहार में हुआ हीरो मेंस एशिया कप 2025 ट्रॉफी का स्वागत

कटिहार हीरो मेंस एशिया कप 2025 ट्रॉफी की गौरव यात्रा विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए सोमवार को कटिहार खेल भवन पहुंची. खेल भवन में आयोजित समारोह में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सदफ आलम, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी कुमारी रीना गुप्ता, बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ी से नियुक्त लिपिक चांदनी कुमारी, तथा टेबल टेनिस, कबड्डी, बॉक्सिंग एवं विभिन्न जिला खेल संघ के सचिव की उपस्थिति में इस गौरवशाली ट्रॉफी का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया. ट्रॉफी गौरव यात्रा के दल प्रभारी लाल मणि द्वारा पदाधिकारियों को स्मृति चिह्न और चांद युक्त शुभंकर भेंट किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों ने उत्साह और उल्लास से भरे सांस्कृतिक एवं स्वागत कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को रोमांच और ऊर्जा से भर दिया. कटिहार ने इस गौरवमयी क्षण का साक्षी बन पूरे बिहार को यह संदेश दिया कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, सौहार्द और गौरव का उत्सव है. मौके पर सहयोगी शिक्षक कर्मी विकास विमल, पवन कुमार सिंह, दीपक कुमार दीप, प्रमोद कुमार सिंह, गोपी कृष्णा,तपन कुमार आदि मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन तथा खेल विभाग, बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बिहार की धरती पर पहली बार आयोजित होने जा रहे प्रतिष्ठित ””हीरो मेंस एशिया कप 2025 का यह पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का 12 वां संस्करण होगा. जिसका आयोजन दिनांक 29 अगस्त से 07 सितम्बर 2025 तक राजगीर खेल अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में किया जायेगा. प्रतियोगिता का आधिकारिक शुभंकर ””चाँद”” है, जो साहस, स्फूर्ति और कौशल का अद्वितीय प्रतीक है. भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ पर आधारित यह शुभंकर अपने लाल लबादे से शक्ति एवं उत्साह का संदेश देता है. जबकि इसकी जादुई टोपी हॉकी के महानायक मेजर ध्यानचंद को सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती है. एशिया की शीर्ष आठ टीमें भाग ले रही है. जिसमें मेजमान भारत के अलावा चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, चीनी ताइपे और कजाकिस्तान शामिल है. इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में अपने अद्वितीय खेल-कौशल का प्रदर्शन करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel