मक्का की तैयार फसल वर्षा के पानी में हुआ खराब बरारी. प्रखंड क्षेत्रों में बीती रात्रि भीषण बारिश ने सारा खेल बिगाड़ कर रख दिया. खराब मौसम के कारण किसान मक्का की फसल ऐन-केन प्रकार तैयार कर समेटने के जुगत में मेहनत कर रहे हैं. भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. किसान गोविंद सिंह, नरेश साह, जामुन महतो, सकील यादव, गोविंद मेहता, सफिजूल रहमान, उपेन्द्र मंडल आदि बताते हैं कि मौसम का प्रकोप के कारण मक्का की तैयार फसल जो धूप में सुखाने के बाद घर में रखना या फिर महाजन को देकर अन्य कार्य संपादित करना है नहीं हो पा रहा है. इस कारण किसान की परेशानी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

