कटिहार श्री यज्ञशाला समिति मानस मंडल के तत्वाधान में इस वर्ष भी बड़े ही भव्य रूप से रामनवमी पर्व मंदिर परिसर में मनाया जायेगा. इसको लेकर शुक्रवार को महायज्ञ का संकल्प पूजन हवन आचार्य पंडित बबलू पाठक अन्य पंडितों के द्वारा पूजन कर 72 घंटे का हरिनाम संकीर्तन का आरंभ किया गया. यज्ञशाला मंदिर परिसर में भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक उच्चरणों के साथ पूजा अर्चना की गयी. इस हरिनाम संकीर्तन में कीर्तन मंडली द्वारा संध्या झांकी की भी प्रस्तुति की जायेगी. बंगाल से आए हुए कीर्तन मंडली, फुलहरा, सपनी से कीर्तन मंडली पहुंचे हैं. जहां 72 घंटे का हरिनाम संकीर्तन के साथ एक से बढ़ कर एक झांकियां भी प्रस्तुत करेंगे. पूरे पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश महतो, सुमन जोशी, भोला साह, अशोक महासेठ, शंभू अग्रवाल, मनीष कुमार, सन्नी, राकेश रंजन, पंकज सिंह, मनोज, पिंटू राजेश महासेठ आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है