20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुनानक देव जी महाराज का 556 वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मना

गुरुनानक देव जी महाराज का 556 वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मना

कटिहार बड़े ही धूमधाम के साथ सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महाराज का 556 वां प्रकाश उत्सव बुधवार को मनाया गया. गुरुद्वारा में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बड़ी संख्या में दूर दराज से सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा पहुंचे थे. सभी ने गुरु के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया. गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में पूरे गुरुद्वारा को भव्य रुप से सजाया गया था. गुरुद्वारा में सिख समुदाय के अलावा अन्य समाज के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. प्रकाश उत्सव को लेकर गुरुद्वारा में चल रहे भजन, कीर्तन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में गुरु प्रेमी गुरुद्वारा पहुंचे हुए थे. गुरुद्वारा में गुरु प्रेमियों की भारी भीड़ रही. पूरे गुरुद्वारा को बड़े ही सुंदर तरीके से सजाया संवारा गया था. हर कोई गुरु की भक्ति में डूबा हुआ रहा. सतनाम वाहेगुरु के उद्घोष से पूरा माहौल गुरु नानक देव जी महाराज के भक्ति में रम चुका था. बच्चे, बड़े सभी गुरु के भजन की भक्ति में गोते लगा रहे थे. गुरुद्वारा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष गुरु प्रेमियों कि भारी भीड़ रही. भजन कीर्तन के बाद सभी ने गुरु साहब के समक्ष अरदास लगाया. जम्मू से आये हजूरी रागी जत्था ने बांधा समा गुरुनानक देव महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में सुबह से ही गुरुद्वारा में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा. जम्मू से आये हजूरी रणधीर सिंह रागी जत्था के कीर्तन को सुनने के लिए बड़ी संख्या में सिख समुदाय के महिला व पुरुष गुरु दरबार पहुंचे हुए थे. सभी ने गुरु के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर गुरु दरबार में बैठकर भजन कीर्तन में शामिल हुए. गुरु दरबार के अंदर से लेकर बाहर तक गुरु प्रेमियों की भीड़ लगी रही. जिसे जहां जगह मिल रही थी वहां बैठकर गुरु की गुरु वाणी सुनने में लग गए थे. जम्मू से आये रणधीर सिंह ने गुरु नानक देव महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने गुरु के विचारों को सबके सामने रखा. उनकी अमृतवाणी से सभी मंत्रमुग्ध हो गये. गुरु नानक देव महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संग्राम सिंह ने बताया कि पांच वर्ष की उम्र में ही गुरु नानक देव महाराज ने समाज को एकता में बांधने का संदेश दिया था. गुरु नानक देव जी ने कहा है किसी भी इंसान को यह भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वह गुरु के बिना भवसागर को पार कर सकता है. हमें वही शब्द हमेशा बोलना चाहिए जिससे हमें सम्मान मिले. यह जीवन परेशानियों से भरा है. जिस व्यक्ति को खुद पर विश्वास है. वही विजेता कहलाता है. किसी भी परिस्थिति में दूसरों का हक नहीं छीनना चाहिए. सच्चा धार्मिक वही है जो सभी लोगों को एक समान मानता है. सभी का सम्मान करता है. कभी भी अहंकार न करें. अहंकार इंसान को इंसान बनकर रहने नहीं देता है. भगवान एक है, लेकिन उसके कई रूप हैं. छोटे-छोटे बच्चों ने भी अपने अमृतवाणी से गुरु नानक देव महाराज का गुणगान किया. हजारों गुरु प्रेमियों ने छका लंगर गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया था. जहां हजारों की संख्या में लोगों ने लंगर छका. महिला व पुरुष के बैठने के लिए अलग-अलग इंतजाम किये गए थे. गुरुद्वारा के नीचे हॉल में पुरुष और छत पर महिला के बैठने की व्यवस्था की गई थी. देर शाम तक अटूट लंगर चलता रहा. हजारों की संख्या में लोग लंगर छकने अपनी बारी इंतजार कर रहे थे. लंगर हॉल भीड़ से हर बार खचाखच भर जाता था. गुरु प्रेमियों ने भजन कीर्तन का लुफ्त उठाने के बाद लंगर में आकर गुरु का प्रसाद ग्रहण किया. यहां सिख समुदाय के सेवा दल ने लोगों के गुरुद्वारा आने से लेकर जाने तक किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े इसका पूरा पूरा ख्याल रखा गया था. रात के 12:00 बजे गुरु प्रेमियों ने आतिशबाजी कर प्रकाश उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. संग्राम सिंह, बब्बू सिंह, त्रिलोचन सिंह, जितेंद्र सिंह, गुरु शरण सिंह, टोनी सिंह, अमरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, सतनाम कौर, मनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, इंद्रजीत कौर, दलबीर कौर आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel