– विस्थापित परिवारों ने सारी जानकारी देकर लगायी गुहार कटिहार जिले के मनिहारी प्रखंड के धुरियाही, लक्ष्मीपुर, कमालपुर, मदारी चक् के गंगा कटाव पीड़ित विस्थापितों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कटिहार पहुंचकर राजेश गुरनानी संस्थापक मां जानकी धाम से अपने पुनर्वास के लिए गुहार लगायी है. प्रतिनिधि मंडल में आचार्य विद्यासागर शास्त्री, अटल खगेंद्र साह, रामलाल पासवान, सुबोध मंडल, तारा देवी, अनीता देवी, देवेंद्र राम, कैलाश भगत, विशाल झा, संजय यादव आदि ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से लगभग 1000 परिवार गंगा कटाव से ग्रसित होकर कारी कोसी बांध पर बसे हुए हैं. पूर्व सांसद स्वर्गीय युवराज द्वारा इनको पुनर्वासित करने के लिए लगभग पांच एकड़ जमीन कुमारीपुर में सीज करवा कर बसाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी थी. उनकी मृत्यु उपरांत कटिहार आये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इन सबों को पुनर्वासित करने के लिए आश्वासन एवं आदेश भी कटिहार जिला प्रशासन को दिया था. तत्कालीन आपदा मंत्री लेसी सिंह ने कोष भी जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया था. लेकिन इसके बावजूद आज परिणाम शून्य है. राशि जिला प्रशासन द्वारा वापस भेज दी गयी है. पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका सीडब्लूजेसी 18915/ 2019 दायर किया गया. परिणाम कटाव पीड़ितों के पक्ष में आया. उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित आदेश 02/ 8/2022 में कटिहार प्रशासन को पुनर्वासित करने के लिए आदेश अनुपालन एवं क्रियान्वयन करके सूचित करने को कहा गया. आज उसको भी ढाई वर्ष पूरे हो चुके हैं. अब तक इस दिशा में सिर्फ लापरवाही एवं लालफीताशाही के कारण काम रुका हुआ है. जमीन क्रय राशि का वापस जाना जिला प्रशासन की नाकामी को दर्शाता हैं. इन सबों ने संस्थापक मां जानकी धाम राजेश गुरनानी से गुहार लगायी कि पुनर्वास की प्रक्रिया में अभिलंब हस्तक्षेप करते हुए जल्द से जल्द कुमारीपुर वाली जमीन सीज करवा करके हम सबको बसाया जाय. अन्यथा हम सभी सामूहिक आत्महत्या के लिए विवश हो जायेंगे. इस अवसर पर राजेश गुरनानी ने कहा कि जब आप लोगों के साथ न्यायपालिका एवं बिहार सरकार का संवेदनशील व्यवहार साथ है. तब जिला प्रशासन कटिहार के मनमाने पर एवं लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एक निर्णायक संघर्ष को समिति के माध्यम से अपने अंजाम तक अवश्य पहुंचाया जायेगा. आज से कुमारीपुर में बसने वाले इस नगर का नाम युवराज नगर के नाम से इसको बसाया जायेगा. जहां सनातनी संस्कृति एवं मां जानकी धाम अंतर्गत सरकार की स्वावलंबी योजनाओं द्वारा इस युवराज नगर को पूर्णतया आत्मनिर्भर बना कर जिले में आदर्श बनाया जायेगा. इस अवसर पर कपिल देव मंडल, निखिल सिंह, रणवीर सिंह बंटी, संजय पासवान, विनोद यादव, उचित यादव, कृष्णा मंडल, संजीत चौधरी, नीरू देवी, नूतन सिंह आदि शामिल रहे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

