कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड एसबीटीई बिहार की ओर से आयोजित सम सेमेस्टर परीक्षा 13 मई से संचालित होगी. जो 23 मई तक आयोजित की जायेगी. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में द्वितीय सेमेस्टर के छात्र भाग ले रहे हैं. परीक्षा नियंत्रक ई अभिषेक कुमार के नेतृत्व में परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न दो बजे से सायं पांच बजे तक संचालित की जायेगी. प्रथम पाली में कुल 198 छात्र एवं द्वितीय पाली में 12 छात्र परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में मिल्लिया पॉलिटेक्निक, सरकारी पॉलिटेक्निक टेक्सटाइल तथा तकनीकी छात्रों की भी सहभागिता है. परीक्षा सुचारू रूप से संचालन व व्यवस्थाओं में परीक्षा नियंत्रक सहायक बृजेंद्र कुमार, ई मनीष मानव, ई कुंदन, ई सुजीत एवं शिवम अहम भूमिका निभा रहे हैं. इन सभी के सहयोग से परीक्षा संचालन की तैयारियां सफलता पूर्वक पूर्ण की गई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है