मनिहारी अनुमंडलीय अस्पताल मनिहारी में शासी निकाय की पहली बैठक हुई. राज्य स्वास्थ्य समिति के नये नियमावली के निर्देश पर शासी निकाय का गठन किया गया है. शासी निकाय कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम, उपाध्यक्ष लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदस्य सह सचिव डीएस डाॅ ब्रजनंदन सिन्हा, सदस्य ओम गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, प्रियंका कुमारी, सबिता देवी, ज्ञानवती देवी, शंभु पासवान होंगे. पहली बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने की. अस्पताल के चहारदीवारी निर्माण, नाला निर्माण पर चर्चा हुई. चिकित्सक की कमी पर चर्चा हुई. चहारदीवारी निर्माण के लिए मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह से मांग की जायेगी. मौके पर डीएस डाॅ ब्रजनंदन सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक खुशबु कुमारी, संस्था नई किरण सचिव मनोज कुमार गुप्ता, सबिता देवी, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, शंभु पासवान, एकाउंटेन्ट रजनीश कुमार, अमित कुमार, कफिल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है