बरारी प्रखंड के सिक्क्ट पंचायत के बोरोपार मुसहरी टोला वार्ड तीन में समाजसेवी रीना देवी, जोहन हेम्ब्रम, जयमंती देवी की निगरानी में होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव पहुंचे. पूरे मुसहरी टोला के ग्रामीण इस समारोह के गवाह हीं नही बने बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष सहित हिन्दु मुस्लिम समाज के लोगों ने दलित बस्ती में गरीबो के साथ होली खेला. अबीर गुलाल से सराबोर हो गये. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुसहरी टोला में होली खेलकर अच्छा लगा. मौके पर महासचिव जहांगीर, प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, रीना देवी, जोहन हेम्ब्रम, फुलेश्वर, खुशबू सहित मुसहरी टोला के ग्रामीण ने होली का लुत्फ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है