– नगर पंचायत की लापरवाही से बीमारी फैलने का खतरा, स्वच्छता अभियान पर उठे सवाल कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था की पोल खुलने लगी है. कोढ़ा नगर पंचायत के कन्या उच्च विद्यालय व कोढ़ा उच्च विद्यालय के ठीक सामने इन दिनों नगर पंचायत के कर्मी खुले आम कचरा फेंकते नजर आ रहे हैं. विद्यालय के सामने जमा हो रहे इस कचरे से उठ रही दुर्गंध के कारण छात्र-छात्राएं व शिक्षक परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन नगर पंचायत का वाहन स्कूल के पास कचरा डंप कर चला जाता है. धीरे-धीरे कचरे का ढेर इतना बढ़ गया है कि आसपास के क्षेत्र में गंदगी और दुर्गंध फैलने लगी है. इससे मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है. विद्यालय प्रशासन ने चिंता जताते हुए कहा कि गंदगी और दुर्गंध के कारण बच्चों का ध्यान पढ़ाई में नहीं लग पा रहा है. अभिभावक भी अपने बच्चों को ऐसे माहौल में भेजने से डर रहे हैं. ग्रामीणों ने नगर पंचायत से मांग की है कि तत्काल कचरा हटाया जाय और आगे से स्कूल परिसर के पास कचरा डंप करने पर रोक लगाई जाय. स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है. नगर पंचायत के ही कर्मी खुलेआम गंदगी फैलाकर अभियान की मंशा पर पानी फेर रहे हैं. यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीण आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

