CBSE Important Notice Board Exam 2026: सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 बोर्ड परीक्षा 2026 देने वाले सभी छात्रों के लिए एक बेहद जरूरी नोटिस जारी किया है. इस नोटिस (CBSE Important Notice) में खास तौर पर बताया गया है कि इस बार Science और Social Science के पेपर में बड़ा बदलाव किया गया है. इसके साथ ही छात्रों को अपनी आंसर शीट भी नए तरीके से लिखनी होगी. अगर किसी ने इन नियमों को सही से फॉलो नहीं किया तो उसके जवाब चेक ही नहीं होंगे.
CBSE Board 10th Science का पेपर 3 भागों में
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Important Notice) इस बार Science के पेपर को तीन हिस्सों में बांट दिया है. इसमें Section A को Biology के लिए तय किया गया है, Section B को Chemistry के लिए और Section C को Physics के लिए रखा गया है. इसका मतलब यह है कि जब छात्र सवालों के जवाब लिखेंगे तो उन्हें अपनी आंसर शीट में Biology वाले सवालों के जवाब Section A में ही लिखने होंगे.
CBSE Board Chemistry के जवाब Section B में जाएंगे और Physics के जवाब Section C में ही लिखे जाएंगे. यह पूरा बदलाव इसलिए किया गया है ताकि उत्तर पुस्तिकाएं साफ, व्यवस्थित और आसानी से जांची जा सकें.
CBSE Important Notice for Board Exam 2026
CBSE 10th Social Science का पेपर कैसा होगा?
सीबीएसई बोर्ड 10वीं सोशल साइंस के पेपर में भी इसी तरह का बदलाव किया गया है. Social Science के प्रश्नपत्र को चार हिस्सों में बांटा गया है. Section A को History के लिए रखा गया है. Section B को Geography के लिए, Section C को Political Science के लिए और Section D को Economics के लिए तय किया गया है.
छात्र को अपनी आंसर शीट में भी इसी क्रम में चार सेक्शन बनाने होंगे और हर विषय का जवाब उसके निर्धारित हिस्से में ही लिखना होगा. इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि कॉपी जांचने वाले शिक्षक को किसी भी विषय के जवाब को पढ़ने में दिक्कत न हो और कॉपी आसानी से चेक की जा सके.
CBSE Important Notice: कब होंगी परीक्षाएंं?
CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2026 की तारीखें भी जारी कर दी हैं. परीक्षा 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 10 मार्च 2026 तक चलेगी. ज्यादा पेपर 10:30 बजे सुबह से 1:30 बजे तक होंगे, जबकि कुछ विषयों की परीक्षा 10:30 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा का पहला पेपर Mathematics होगा और आखिरी परीक्षा French भाषा की होगी. कुल मिलाकर इस बार छात्रों को पेपर के साथ-साथ अपनी आंसर शीट भी बेहद ध्यान से तैयार करनी होगी.
यह भी पढ़ें: 100 अंकों की परीक्षा में 106 सवाल, जानें किस पैटर्न पर होगा Bihar Board 10वीं हिंदी का पेपर

