फलका गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार की अहले सुबह नव युवा संघ फलका के नेतृत्व में ग्यारह हजार कन्याओं व महिलाओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पूर्व की भांति इस वर्ष भी फलका ठाकुरबाड़ी मंदिर में गणेश महोत्सव के मौके पर भगवान श्री गणेश की विशाल प्रतिमा के स्थापना के साथ मेले का भी आयोजन किया है. 27 अगस्त से आगामी 31 अगस्त तक चलेगा. कलश यात्र में तेरह हजार महिलाओं व कन्याओं ने भाग लिया. अहले सुबह सात बजे सभी महिलाओं ने निसुंदरा बरंडी नदी के तट पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर फलका बजार, गोपालपट्टी गांव व पकड़िया दुर्गा मंदिर, फलका हाट होते हुए फलका ठाकुर बाड़ी मंदिर में कलश शोभा यात्रा का समापन किया. कलश यात्रा की शुरुवात नारियल फोड़ कर किया गया. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जगह-जगह सड़क पर जल छिड़काव किया तथा कन्याओं को शीतल जल व शरबत, ठंडा और लस्सी भी भेंट किया. सारा क्षेत्र गणपति बप्पा…मोरया के नारों से गुंजायमान होता नजर आया. कलश यात्रा के बाद धूमधाम से गणपति की पूजा की गयी. संध्या आरती बेला में दर्जनों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. तत्पश्चात प्रसाद वितरण भी किया. पूरा मंदिर परिक्षेत्र भक्ति के वातावरण से सराबोर दिखाई दिया. स्टेट हाइवे 77 और फलका -कोढ़ा सड़क मार्ग पर करीब तीन घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. कलश यात्रा में कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्रमुख दीपशिखा सिंह, बीडीओ सन्नी सौरव, सीओ शोमी पोद्दार, अपर थाना अध्यक्ष शादाब, कुंदन कुमार सदलबल के साथ तथा जिला पार्षद गायत्री देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम साह, मनोज मंडल, मुखिया अनिता गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता, संजय झा, रविंद्र सिन्हा, टुनटुन गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष परमानंद शर्मा, मंडल अध्यक्ष अनुज मंडल, चंदन चौधरी, गणेश पूजा समिति के सभी सदस्य सहित जगह-जगह भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल तैनात थे. मंदिर प्रांगण को भव्य पंडाल एवं रंगीन रोशनियों से सजाया गया.भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस विशाल भव्य शोभा यात्रा में फलका सहित पकड़िया, गोविंदपुर, गोपाल पट्टी, बरेटा व गोपालपट्टी घाट, बिंदटोली, सोहथा, टपुवा, लाली सिंघीया, राहटा, बभनी और मोरसंडा गांव के सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

