प्रतिनिधि, कुरसेला अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय के पुराने भवन में पुलिस ने छपामारी कर 14 युवकों को स्मैक पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवकों की गिरफ्तारी करते हुए 3.1 ग्राम के स्मैक बरामद किया है. इस बावत थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अयोध्या प्रसाद उच्च विद्यालय के पुराने भवन में स्मैक का युवक सेवन करता है. स्मैक का तस्कर यहां पहुंचते हैं. जानकारी के सत्यापन के लिये पुलिस ने औचक छापामारी किया. स्मैक सेवन के आरोप में गिरफ्तार युवकों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है