– आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 जाम कर पुलिस के विरूद्ध जमकर की नारेबाजी- मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही फोटो 21 कैप्शन- विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करते पुलिस पदाधिकारी समेली/ कुरसेला समेली प्रखंड के ठाकुरबाड़ी टोला निवासी पंकज कुमार मंडल का चार वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार मंगलवार सुबह से लापता है. घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने से पूरे गांव में दहशत व आक्रोश का माहौल है. बुधवार को आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 जाम कर विरोध जताया. पुलिस ने कुरसेला थाना में कांड संख्या 253/2025 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में ब्रहमदेव मालाकार पिता आशोक मालाकार व सुखारी देवी पति अशोक मालाकार समेली निवासी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कृष्णा रोज की तरह आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. देर शाम तक परिजनों ने खोजबीन की. कोई पता नहीं चला. इसके बाद कुरसेलाला थाना में मामला दर्ज कराया है. सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. एसडीपीओ सदर-2 रंजन कुमार सिंह ने भी स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की. सर्च अभियान तेज किया. इसी दौरान पुलिस को स्थानीय दुकानों के सीसीटीवी फुटेज में एक किशोर बच्चे का हाथ पकड़कर जाते हुए दिखा. यह वीडियो मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. पुलिस ने फुटेज की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की है लेकिन जांच में इसे अहम सुराग मान रही है. बुधवार दोपहर बच्चे की बरामदगी में देरी से नाराज ग्रामीण चैती दुर्गा मंदिर के समीप एनएच-31 पर उतर आये और करीब दो घंटे तक जाम कर वरोध जताया. लोगों ने हाथों में बच्चे की तस्वीरें लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र बरामदगी की मांग की. एसडीपीओ, कुरसेला और पोठिया थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझाया. एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. बच्चे की जल्द बरामदगी होगी. फिलहाल ठाकुरबाड़ी टोला में मातम का माहौल है. कृष्णा के घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. हर कोई उसकी सकुशल वापसी की दुआ कर रहा है. पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. प्रशासन ने भरोसा दिया है कि किसी भी कीमत पर बच्चे को जल्द बरामद किया जायेगा. प्रदर्शन के कारण दो घंटे तक एनएच 31 पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. एसपी ने टीम का किया गठन एसपी के निर्देश पर लापता बालक की बारमदगी को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कोढ़ा, थानाध्यक्ष कुरसेला, तकनीकी टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

