20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

129 लीटर शराब के साथ चार शराब तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

अमदाबाद. अमदाबाद थाना क्षेत्र के भवानीपुर से अमदाबाद पुलिस ने 129 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने शराब तस्कर के पास से एक बाइक एवं एक चार पहिया वाहन तथा तीन मोबाइल जब्त किया है. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र से सटे झारखंड व पश्चिम बंगाल का सीमा लगता है. शराब तस्कर बराबर अमदाबाद के रास्ते से होकर शराब तस्करी करने के फिराक में रहते हैं. पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं. शराब तस्करों को अमदाबाद पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. फिर भी शराब तस्कर तस्करी करने से बाज नहीं आते हैं. मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अमदाबाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल से कटिहार की ओर ले जा रहे विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक कटिहार के निर्देशानुसार विशेष छापेमारी दल की गठन की गयी. छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, पुअनि सुनील कुमार सिंह, पीएसआई जैकी कुमार एवं सिपाही सौरभ कुमार, सुजीत कुमार शामिल थे. भवानीपुर हवामहल के पास से 129 लीटर विदेशी शराब के साथ बरारी थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव के रहने वाले राजेश कुमार, संजय कुमार, गोपाल कुमार एवं अमदाबाद थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के रहने वाला छोटू चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से एक मोटरसाइकिल एवं एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है. मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मौके पर पुअनि इंद्रमणि महतो, अखिलेश कुमार, रुद्रदेव कुमार ठाकुर, संजीत कुमार प्रसाद, पीएसआई वीणा कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें